
Lockdown की वजह से स्मार्टफोन कम्पनियो पे काफी बुरा असर पड़ा है ।
ऐसे इस्थी को देखते हुए अब सरकार ने टेक कंपनियों को अब सेल ओपन कर दिया है । चाहे वो स्मार्टफोन या गैजेट्स सभी का सेल स्टार्ट कर दिया है । ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनी अलग अलग planning कर रही है की वो अपने फ़ोन या गैजेट्स को कैसे सेल करे । वही अब बात करे Xiaomi की कंपनी ने नई e -कॉमर्स सर्विस Mi Commerce लांच की है ।

सिआओमि ने e -कॉमर्स सर्विस Mi Commerce लांच की
सिआओमि ने भारत में अपने सेल बढ़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है । भारत में सबसे जयदा mi के कस्टमर्स है ।इस वजह से mi ने अपने कस्टमर्स को बनाये रखने के लिए कंपनी ने नई e -कॉमर्स सर्विस Mi Commerce लांच की है ।
इस सर्विस से कस्टमर्स अपने आस पास के नजदीकी स्टोर से घर बैठे सिआओमि के फ़ोन आर्डर कर पाएंगे। और स्मार्टफोन्स या गैजेट्स आपके घर पर delivered कर दिया जायेगा

घर बैठे अब अपने नज़दीकी रिटेल स्टोर से कैसे खरीदे
Mi कॉमर्स सर्विस की जानकारी सिआओमि के twitter अकाउंट पे शेयर की है । कंपनी ने इसके लिए एक whatsaap नंबर भी जारी किया है । व्हाट्सअप बिज़नेस नंबर 8861826286

Mi Commerce सर्विस की खास बात यह है की जो भी आप प्रोडक्ट खरीदते है तो उसकी होम डिलीवरी की जाएगी । और कंपनी सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन करेगी । आपका प्रोडक्ट safely आपके घर तक पहुचया जायेगा ।
लेकिन इसकी खास बात यह है की यह सर्विस सिर्फ ग्रीन जोन के लिए उपलब्ध है । अगर आप ग्रीन जोन में है तो अभी भी अपना मनपसंद प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है । और प्रोडक्ट की ट्रैकिंग आपको आपके व्हाट्सअप नंबर के दुवारा दी जयेगी ।