डिश टीवी में Registered Mobile Number को कैसे Change करे

डिश टीवी में Registered mobile number (rmn ) को change करने के लिए अलग अलग methods है ,Dish TV India का 2nd largest DTH कंपनी है ,जिसकी सर्विस की बात करे तो डिश टीवी हमेशा नए नए प्लान्स को लांच करते रहती है ।,Dish TV में Registers mobile number (rmn ) को change करने के लिए

डिश टीवी

Steps:-

1 – सबसे पहले My Dish TV को open करे ,अगर आपके पास My Dish TV app नहीं है तो आप play store से जा के डाउनलोड कर सकते है।
2 – फिर Menu पे click करे ,app के left side सबसे top पे 3 line बना है उसपे ,
3 -after then अपने profile पे क्लिक करे ,
4 -आपको register mobile number edit का ऑप्शन मिलेगा ,edit पे क्लिक करे
5 – new मोबाइल नंबर enter कर दे जो आप बदलना चाहते थे
6 – and Submit पे क्लिक करे ,OTP आएगा OTP सबमिट कर दे,
आपका register मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा ।

Dish TV recharge

क्या डिश टीवी सेट टॉप बॉक्स को एक Location से दूसरे Location में Shift कर सकते है ?

डिश टीवी सेट टॉप बॉक्स को एक location से दूसरे location में आसानी से shift कर सकते है,लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले कस्टमर केयर से बात कर के सबसे पहले permission लेना पड़ेगा ,
उसके बाद आपको अपना नई location add करवाना पड़ेगा,address add आप customer केयर के दुवारा या आप खुद भी कर सकते है ,उसके लिए आपको कोई सर्विस चार्ज नहीं देनी पड़ेगी ।अगर आप नई location में कंपनी के दुवारा re -installation करवाते है तो आपको re -installation Fee देनी पड़ेगी ।

डिश टीवी में Active Service Channels को Deactivate कैसे करे ?

डिश टीवी में active service channelsको deactivate करने के दो तरीके है एक तो आप कस्टमर्स केयर को कॉल कर के उनके दुवारा active service channels को deactivate करवा सकते है नहीं तो आप खुद Dish TV app या डिश टीवी वेबसाइट के दुवारा deactivate कर सकते है ,Dish TV app या डिश टीवी वेबसाइट के दुवारा deactivate करने लिए

Steps:-

1 -सबसे पहले My Dish App ओपन करे ,
2 -उसके बाद आपको bottom में edit Pack का option मिलेगा उसपे click करे
3 -Your Existing Pack Details का Dashboard popup होगा ,जिसपे आपके plans की details होगी ,
4 – after then Vas Pack पे क्लिक करे ,
5 -active service channels की लिस्ट आपके पास आ जाएगी ,चैनल्स के निचे Locking Periods भी show कर रहा होगा
6 -अगर लॉकिंग period 30 days complete हो गया होगा तो उसके पास मैं आपको delete button का icon दिखेगा उसपे क्लिक करे, फिर OK पे क्लिक करे चैनल remove हो जायेगा ।

नोट – अगर लॉकिंग पीरियड complete नहीं हुआ होगा तो आप उस चैनल्स को remove नहीं कर सकते है ।

Orange light in Dish TV

Orange light in Dish TV

Orange light in Dish TV , अगर आपके Dish TV सेटटॉप बॉक्स में Orange light blink कर रहा ,मतलब ये है की आपके सेटटॉप बॉक्स की signals week है , अगर ऐसा होता है तो आप अपने सेटटॉप बॉक्स को restart कर दे,आपका सेटटॉप बॉक्स automatically set हो जायेगा

Also read this:

Dish TV Package को कैसे चेक करे

Dish TV package को चेक करने के लिए बहुत सरे methods है ,आप customers care से बात कर के भी Dish TV package के बारे में जान सकते है ,2nd methods आप Dish TV app या Dish TV वेबसाइट के द्वारा भी चेक कर सकते है ।
steps 1 – My Dish TV App को open करे
steps 2 -and अपने profile पे क्लिक करे ,फिर scroll down कर के निचे आये आपको Subscribed Pack का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करे आपको आपके पैकेज की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

Dish TV recharge कैसे करे

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते ,आप अपने नजदीकी रिटेलर से भी करवा सकते है ,या आप MY Dish TV App में जा के आप कोई भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हो ,या आप wallet के द्वारा भी पेमेंट कर सकते है ।