दिवाली: दिवाली त्योहार मेट्रो सिटी मे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है दिवाली खुशियों का त्योहार है इस त्योहार मे लोग मिठाईया,दिए,मोमबाती,नए कपड़े और भी बहुत सारे चीजों की लेन देन करते है,लैकिन पटाके के बिना दिवाली अधूरी सी लगती है।
दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस साल बिना पटाके के दिवाली मनानी पड़ेगी उसके पीछे कारण है दिल्ली एनसीआर मे प्रदूषण,लॉकडॉन खुलने के बाद दिल्ली एनसीआर मे फैक्ट्री की मैन्यफैक्चरिंग बहुत तेजी से बढ़ गई है और हर साल की तरह हरियाणा से आने वाले प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर मे प्रदूषण का मात्रा बहुत तेजी से बढ़ गया है ।
इस वजह से दिल्ली एनसीआर मे इस साल सरकार ने पटाके के सेल और खरीदारी पे रोक लगा दिया है इस साल दिल्ली एनसीआर मे किसी भी दुकान या फैक्ट्री मे पटाके नहीं मिलेगा,2020 की दिवाली थोड़ी फीकी फीकी सी लगेगी।
Also Read: Indane Gas Booking: इंडियन गैस बुकिंग के लिए अब इस नंबर पर करना होगा कॉल
Also Read: Best Web Series Hindi: ये नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा ये रही टॉप लिस्ट
दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण लेवल
दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण लेवल एकुआइ-512 तक पहुच गई है प्रदूषण का लेवल इतना बढ़ गया है की दिल्ली एनसीआर का हवा जहर बन गया है यहाँ साँस लेना भी मुश्किल हो गया है ये सारी चीजों को देखते हुए सरकार ने पटाके पर पाबंदी लगा दी है इस साल राहत की बात ये है की लोग मास्क पहनना सिख गए है ।
वैसे भी इंडिया मे चाइना के समानों से दूरी बना रहे है,इंडिया मे लोग बिना चाइना समानों के जिन सिख रहे है,इस साल दिवाली इंडिया के मिटी से बने दिये से दिवाली मनाए जिससे आपका घर खुशियों से रोशन होगा ही उसके साथ साथ आप उन गरीब दिये बेचने वाले के घर भी रोशन होगा साथ मे गरीब की दुवा भी आपको लगेगी ।
Also Read: Indian Railway:महिलाओ के लिए शुरू की “मेरी सहेली पहल” सेवा सफर से पहले जाने
1 thought on “दिवाली: इस साल नहीं मिलेगी दिल्ली एनसीआर मे पटाके जाने ये है वजह”
Comments are closed.