हजारीबाग झारखंड वाइरल विडिओ: कुछ दिन पहले हजारीबाग झारखंड से एक विडिओ वाइरल हुआ था जिसमे रात के अंधरे मे एक प्रजाति दिखाई दे रहा था जिसे कुछ लोग भूत बोल रहे थे तो कुछ लोग एलीयन तो कुछ लोगों का कहना था की वो चुड़ैल है, इस विडिओ और इस विडिओ मे दिखाई देने वाले प्रजाति की पूरी जानकारी देंगे की क्या सच्चाई है उस विडिओ के पीछे क्या वो हजारीबाग का ही विडिओ था ।
हजारीबाग झारखंड वाइरल विडिओ: कब और केसे वाइरल हुआ ये विडिओ
31 मई 2021 ये विडिओ वाइरल हुआ था विडिओ मे एक अजीब सी प्रजाति दिखाई देती है कुछ लड़के एक तलाब से गुजरते है तो मोटरसाइकिल की लाइट से उनको एक अजीब प्रजाति दिखाई देता है वो देखने मे एक लड़की जैसी दिखाई देती है
बिना कपड़ों के ना चेहरा दिखता है और ना ही पूरा शरीर मानो ऐसा लगता है की एक शरीर का ढ़ाचा सिर्फ दिखाई देता है सर पर कुछ बाल दिखाई देता है इसके अलावा सिर्फ शरीर का ढ़ाचा और कुछ नहीं, कुछ लोग उसके पास से भी गुजरते है, लैकिन कुछ समय के बाद वो अचानक से गायब हो जाती है।
हजारीबाग झारखंड वाइरल विडिओ: विडिओ की वाइरल कहानी
कुछ लोगों का कहना है की ये विडिओ हजारीबाग के छड़वा डैम का कुछ लोग ये भी कहते है की रात के 10 बजे के बाद उस जगह पर हर रात को चुड़ैल दिखाई देता है उसके पास मे एक बस्ती है उस बस्ती के लोग रात 8 बजे के बाद उस रास्ते नहीं गुजरते है, जो भी काम होते है वो लोग शाम 8 बजे से पहले निपटा कर घर लौट जाते है,
छड़वा डैम सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है हर साल वहाँ पर लोग सुसाइड करते है, इस करण लोगों को लगता है की वहाँ चुड़ैल घूमते रहती है रात मे और ये बात पूरे शहर मे वाइरल है, लोग डर के कारण उस रास्ते से गुजरते नहीं है रात मे ।
हजारीबाग झारखंड वाइरल विडिओ: इस विडिओ की असली सच्चाई

इस विडिओ को रिकार्ड किया था दीपक कुमार ने जो जमशेदपुर का रहने वाला है, और ये विडिओ हजारीबाग नहीं बल्कि जमशेदपुर का चकन्दरपुर का है, हुआ ये था की दीपक के दोस्त की माँ की मोत हो गई थी दीपक और उसके कुछ दोस्त वापस अपने घर आ रहे थे तो दीपक ने प्लान किया की एक विडिओ रिकार्ड करते है व्हाट्सअप स्टैटस के लिए इसलिए दीपक रेकोडिंग करने लगा,
तो अचानक एक औरत दिखी और दीपक और उसके दोस्त डर गए फिर वो आगे निकल गए आगे एक दुकान था वही जा के रुक गए उसके बाद कुछ और लोग पीछे से आए उनको भी ये औरत दिखाई दी, फिर दीपक और उसके दोस्त और पीछे से आए थे वो सारे लोग फिर से पीछे उसी जगह पर गए फिर वो औरत सबको दिखाई दी, वो कोई भूत और चुड़ैल नहीं वो एक पागल औरत थी जिसका दिमाग सही से काम नहीं करता है इसलिए वो जहाँ वहाँ घूमते रहती है।
Gujari Mahal: Best Place to Visit in Gwalior, Madhya Pradesh
हजारीबाग झारखंड वाइरल विडिओ
तो अब आपको इस विडिओ की पूरी सच्चाई का पता चल ही गया होगा, दीपक ने इस विडिओ के बारे मे खुद एक यूट्यूब चैनल पर लाइव आ के बताया है और जो विडिओ वाइरल हुआ था वो सिर्फ 30 सेकंड का था लैकिन अरिजनल विडिओ 1 मिनट 28 सेकंड का है जो उस यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है यूट्यूब चैनल(एक्सपलोरींग इंडिया) पर आप जा के देख सकते है ।
Pingback: Hazaribagh Wildlife Sanctuary: The Finest and Peaceful Picnic Spot
Pingback: Poco m3 Pro 5g: इससे सस्ता और बेहतरीन 5 जी फोन और कोई नहीं
Pingback: Upcoming Hollywood Movies in India: पहली बार एंजेलिना जोली मार्वल फिल्म मे
Pingback: Upcoming Web Series 2021: ये वेबसीरीज बाकी सारे रिकार्ड तोड़ देगी
Pingback: Latest Web Series Released: नेटफलिक्स की ये वेबसीरीज सारे रिकार्ड तोड़ देगी
Pingback: Kartik Aaryan New Movie: इस साल आ रही है कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म
Pingback: Sona Pahari Mandir: सोना पहरी मंदिर बगोदर, खुलने और बंद होने का समय, टिकट