Hollywood Upcoming Movie List: हॉलीवूड फिल्मों का इंतज़ार सभी को रहता है, खास कर मार्वल की फिल्मे, 2019 मे avenger’s endgame ने सभी को बहुत रुला दिया था, उसके बाद 2020 मे कोरोना और लॉकडाउन ने सभी को और भी रुला दिया है,
अब लोग धीरे धीरे लोग उभर रहे, 2020 मे हॉलिवुड की लगभग फिल्मे रिलीज नहीं हुई , तो लोगों अब उमीद है की 2021 मे हॉलिवुड की अच्छी फिल्मे रिलीज होगी, आप नीचे देख सकते है, टॉप हॉलिवुड मूवी लिस्ट जो अगले साल 2021 मे रिलीज होगी।
1 Guardians of the galaxy Vol. 3 (2021)
(Action, Adventure, Comedy)
Guardians of the galaxy के पिछले दो पार्ट अपने देखा ही होगा और ये फिल्म आपको पसंद भी बहुत होगी, इस फिल्म की कॉमेडी और एक्शन लोगों के जहन्न से निकलता नहीं है, मार्वल की ये धमाकेदार फिल्म का अगला पार्ट 2021 मे 6 अगस्त 2021 को रिलीज होने जा रही है।
2 The Conjuring: The Devil Made Me Do It (2021)
(Horror, Mystery, Thriller)
Hollywood Upcoming Movie List: अगर कोई हॉरर फिल्मों की बात करे तो उसके दिमाग मे सबसे पहले conjuring मूवी की याद आती है, हॉरर फिल्मों मे सबसे ज्यादा conjuring मूवी चर्चा मे रहती है, इस फिल्म के लगभग सारे पार्ट आपको हिला के रख देगी, फिल्म इतनी ज्यादा हॉरर होती है की इस फिल्म को आप रात मे अकेले नहीं देख सकते है, फिर से सबको डराने आ रही है The Conjuring: The Devil Made Me Do It, ये अगले साल 3 जून 2021 को रिलीज होने जा रही है ।
3 Venom: Let There Be Carnage (2021)
(Action, Horror, Sci-Fi)
Hollywood Upcoming Movie List: 2018 मे आई फिल्म वेनम तो आपको याद ही होगा, फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई थी की लोग अगले पार्ट की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, तो आपका इंतज़ार हुआ खतम, इस फिल्म का अगला पार्ट अगले साल 24 जून 2021 को रिलीज होने जा रही है ।
4 Fast & Furious 9 (2021)
(Action, Adventure, Crime)
Hollywood Upcoming Movie List: Fast & Furious के पिछले 8 पार्ट अपने तो देखा ही होगा, इस फिल्म के लगभग सभी पार्ट बच्चे बच्चे के दिमाग मे रहता है, Fast & Furious की एक्शन और कार रैसिंग लोगों को अपने और बंधे रहती है, विन डीजल की ऐक्टिंग और भी चार चाँद लगा देती है, तो आपका इंतज़ार हुआ खत्म अगले साल 2 अप्रैल 2021 को पूरे वर्ल्ड मे रिलीज होने जा रही है Fast & Furious 9.
Best Free Live Streaming Apps: बिना किसी सब्स्क्रिप्शन चार्ज के देखे लाइव टीवी
5. Black Widow (2021)
(Action, Adventure, Sci-Fi)
मार्वल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म Black Widow का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, Scarlett Johansson इस फिल्म मे एक्शन करते नजर आएगी, मार्वल सीरीज मे सबसे ज्यादा Scarlett Johansson को पसंद करते है, ये फिल्म अगले साल रिलीज होने को त्यार है फिल्म अगले साल 29 अप्रैल 2021 को पूरे वर्ल्ड मे रिलीज होने जा रही है ।
6 Mission: Impossible 7 (2021)
(Action, Adventure, Thriller)
Hollywood Upcoming Movie List: टॉम क्रूज की सुपरहिट सीरीज Mission: Impossible का अगला पार्ट अगले साल रिलीज होने को त्यार है, एक्शन से भरपूर टॉम क्रूज फिर से सभी के दिलों मे अपना जगह बनाने आ रहे है, टॉम क्रूज Mission: Impossible के हर सीजन मे कुछ रियल स्टन्ट करते है अब लोगों को इंतज़ार है है की Mission: Impossible 7 मे क्या रियल स्टन्ट दिखाएंगे, फिल्म अगले साल 19 नवंबर 2021 को पूरे वर्ल्ड मे रिलीज होने जा रही है ।
7 Sherlock Holmes 3 (2021)
(Action, Adventure, Mystery)
Hollywood Upcoming Movie List: Robert Downey jr. की सुपरहिट फिल्म Sherlock Holmes तो अपने देखी होगी, इस सीरीज की खास बात यह है की फिल्म की मिस्टरी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है फिल्म के पिछले दोनों पार्ट बहुत ही ज्यादा चर्चा मे थी, Robert Downey jr. को ज़्यादतार लोग Sherlock Holmes से ही पहचानते है, इस फिल्म का अगला पार्ट अगले साल रिलीज होने को त्यार है, फिल्म अगले साल 22 दिसम्बर 2021 को पूरे वर्ल्ड मे रिलीज होने जा रही है.
Tata Sky Binge Service: फ्री मे मिल रहा हॉटस्टार वूट जी5 सोनी लीव का सब्स्क्रिप्शन
8 Escape Room 2 (2021)
(Action, Adventure, Horror)
Hollywood Upcoming Movie List: इस फिल्म का पहला पार्ट अपने जरूर देखा होगा, अगर नहीं देखा है आप देख ले, फिल्म का एक्शन और हॉरर आपको अपने और खिचे रहेगी, फिल्म की कहानी कुछ लोगों को एक घर के अंदर बंद कर दिया जाता है वो सारे सुबह उठते है तो उसी घर मे होते है फिर उनको समझ नहीं आता की उनके साथ क्या हो रहा है फिर सारे मिल कर कैसे उस जगह से बाहर निकलते है उसे जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी
इस फिल्म का अगला पार्ट लोग बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लैकिन अब आपका इंतज़ार हुआ खत्म ये फिल्म अगले साल 6 जनवरी 2021 को पूरे वर्ल्ड मे रिलीज हो जा रही है ।
Hollywood Upcoming Movie List
Hollywood Upcoming Movie List: तो ये थी हॉलिवुड टॉप सुपरहिट फिल्मे जिसका इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रे है, अगले साल लगभग सभी सुपरहिट फिल्मों के अगला सीरीज रिलीज होने की उमीद है, और सारी फिल्मे आप अपने निजदीक के सिनेमाघरों मे जा के देख सकेंगे ।
Best i5 Laptop: लैपटॉप खरीदने से पहले ये जान ले 2020 की बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट
7 thoughts on “Hollywood Upcoming Movie List: इंतज़ार हुआ खत्म जल्द रिलीज हो रही ये फिल्मे”
Comments are closed.