Hot Webseries: ये नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा लिस्ट देखे

Hot Webseries: आजकल वेबसेरिस का क्रैज़ बहुत ही ज्यादा बढ़ते जा रहा है अब लोग फिल्मों से ज्यादा वेबसीरीज देखना पसंद करते है, उसके पीछे कारण है वेबसीरीज की कहानी, और खास बात ये है की सेंसर बोर्ड वेबसीरीज पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है।

आज मे आपको बताऊँगा टॉप हॉट वेबसीरीज जिसे देख आपके होस हवास उड़ जाएंगे, नीचे दिए गए लिस्ट मे सारे वेबसीरीज टॉप रेटिंग के है और सभी आप हिन्दी मे देख सकते है ।

1 Dev D (2017) imdb rating-6.5 (Drama, Romance)

Hot Webseries: रोमांस और ड्रामा से भरपूर देव डी वेबसीरीज अगर अपने नहीं देखी तो इस वेबसीरीज को जरूर देखे, कहनी एक लड़की की होती जिसकी शादी तय हो जाती है लैकिन वो अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीना चाहती है फिर वो मुंबई चली जाती है,

वहाँ उसे एक लड़के प्यार हो जाता है लैकिन वो उस रिसते के साथ आगे नहीं बढ़ सकती है, इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी पड़ेगी ।

Mi Cloud: फोन पर हो रही है storage की दिकत तो ऐसे use करे mi Cloud

2. Spotlight (2017) Imdb rating-7.4 (Drama)

सुपर हिट वेबसीरीज स्पाट्लाइट अगर अपने अभी तक नहीं देखी तो जरूर देखे इस वेबसीरीज मे दिखाया गया है बॉलीवुड की सच्चाई को जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा, इस वेबसीरीज मे बहुत ही गहराई से दिखाया गया है की बॉलीवुड मे काम करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ।

Hot Webseries
Image Source-instagram.com |Image by-fifty_shades_of_strangeness

3. Love Lust and Confusion (2018) Imdb rating-5.8 (Comedy, romance)

Hot Webseries: लव और लस्ट से भरपूर इस वेबसीरीज को अगर अपने नहीं देख तो जरूर देख ले, देखने के बाद इस वेबसीरीज की actress को आप भूल नहीं पाएंगे, कहनी एक लड़की की है जो अपने प्यार को लेके बहुत कन्फ्यूज़ रहती है, और वो हर रात किसी न किसी और के साथ टाइम बिताती है, एक वक्त के बाद इन चीजों से थक जाती है फिर क्या होता है जानने के लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी पड़ेगी ।

karanjit kaur
Image Source-instagram.com |Image by-entertainmentnewsofficial

4. Karanjit Kaur- The Untold Story of Sunny

Hot Webseries: सनी लियोनी को आप सभी जानते ही होंगे, लैकिन उनके असल जिंदगी मे क्या हुआ था क्या आप जानते है, इस वेबसीरीज मे उनके असल जिंदगी क बारे मे बतया गया है की उनका जन्म कहाँ हुआ था और वो उस इंडस्ट्री मे कैसे गई, पूरी लाइफ के बारे मे बतया गया है।

5. Hadh (2017) (drama) imdb rating-7.4

बिक्रम भट्ट की ये धमाकेदार वेबसीरीज अगर अपने अभी तक नहीं देखी तो जरूर देखे, कहनी एक मिलिऑनर की है जो किसी बीमारी की वजह से मरने वाला होता है, उसके 3 नयजाज बेटे होते है लैकिन उसे समझ नहीं आता की कंपनी का मालिक किसे बनए,

फिर वो तीनों बेटे को बुलाता है तीनों के साथ एक गेम खेलता है और चेक करता है की किसमे कितना काबिलियत है, वेबसीरीज की कहनी आपको अपने और खिचे रहेगी।

6. I Love Us (2019) (romance) imdb rating-6.2

Hot Webseries: रोमांस से भरपूर इस वेबसीरीज की कहनी दो लड़कियों की है जो एक दूसरे को बहुत पसंद करते है, दोनों का प्यार इस कदर चढ़ता है दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो पते है, दोनों का रोमांस इस कदर दिखया गया है की आप वेबसीरीज को [पूरा देखे बिना नहीं रह पाएंगे ।

twisted Hot Webseries
Image Source-instagram.com |Image by-niasharma.obsessed

7. Twisted (2017) imdb rating-7.0( Drama, Thriller)

Hot Webseries: बिक्रम भट्ट की धमाकेदार वेबसीरीज अगर अपने अभी तक नहीं देखा तो जरूर देख ले, वेबसीरीज मे निया शर्मा का हॉट अंदाज आपको अपने और खिचे रहेगा, आपकी नजर निया शर्मा से हटेगी नहीं, कहनी ड्रामा और थ्रिलर पर आधारित है, इस वेबसीरीज के तीन सीजन या चुका है।

8. Untouchables (2018) imdb rating-7.8 (drama)

Hot Webseries:  जयंत कल्याण एक बिस्सनेसमेन जिसका एक रात मर्डर हो जाता है और उस वक्त उसके साथ एक एस्कॉर्ट भी रहती है, और ये खबर पूरे मीडिया मे फेल जाती है, मर्डर का सारा केस उस लड़की के ऊपर लग जाता है, लैकिन वो लड़की निर्दोष रहती है, आगे की कहनी के लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी पड़ेगी।

9. Bekaaboo (2019) imdb rating- 8.1 (thriller)

कियान रॉय एक बेस्ट सेलर नॉवेल राइटर होता है, उसके सपने मे एक लड़की दिखती है जो हर वक्त उसके आस पास रहती है, लड़की कियान को इस कदर बेकाबू कर देती है की कियान न ही उससे दूर जा पता है और न ही उसके बिना रह पता है , उसे समझ नहीं आता की उसके साथ क्या हो रहा ।

halala Hot Webseries
Image Source-instagram.com |Image by-shafaqnaaz777

10. Halala (2019) imdb rating-7.8 (drama)

Hot Webseries:  कुछ दिन पहले एक मुद्दा बहुत ही चर्चित मे था तीन तलाक, ये मुद्दा को लेके प्रधान मंत्री तक बात पहुच गई थी, क्या आप जानते है की तीन तलाक क्या होता है , अगर नहीं जानते तो इस वेबसीरीज को जरूर देखे, इस सीरीज मे तीन तलाक के बारे मे बतया गया है ।

Best i5 Laptop: लैपटॉप खरीदने से पहले ये जान ले 2020 की बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट

2 thoughts on “Hot Webseries: ये नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा लिस्ट देखे”

Comments are closed.