mAadhar app: इस नए फीचर्स से आपके आधे काम आसानी से हो जाएगा
हिंदी ब्लॉग
2.1k views
5 min read

mAadhar app: इस नए फीचर्स से आपके आधे काम आसानी से हो जाएगा

mAadhar app: आधार कार्ड का सॉफ्ट कॉपी, पता, जन्म तिथि, फोटो और मोबाइल नंबर बदलें—सभी फीचर्स, फायदे और उपयोग की पूरी जानकारी!

mAadhar app: इस एप मे बहुत सारे न्यू फीचर्स को जोड़ा गया है और बहुत ही ज्यादा सुधार किया है कुछ ऐसे फीचर्स भी जोड़ा गया जिससे आपके बहुत सारे काम आसानी से हो जाएगा, इस एप मे दिए गए फीचर्स के बारे मे आज मैं आपको पूरा जानकारी दूंगा की ये एप आपके लिए केसे मददगार साबित होगा।

mAadhar app: क्या है नया फीचर्स

भारत सरकार का अपना एप है, इस एप के बारे मे अपने सुना ही होगा और जानते ही होंगे इस एप मे आप अपना आधार कार्ड का सॉफ्ट कॉपी रख सकते है, इस एप मे के जरिए आप अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और कहीं भी इस्टमाल कर सकते है, इस एप के जरिए डाउनलोड आधार कार्ड पूरे भारत मे वैलिड होता है,

पहले सिर्फ इस एप के जरिए आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते थे, लैकिन अब इस एप मे बहुत ऐसे फीचर्स को जोड़ दिया गया है जैसे:-

  • 1 अपने आधार कार्ड का पता बदल सकते है

  • 2 जन्म तिथि भी बदल सकते है

  • 3 अपने आधार पर फोटो भी बदल सकते है

  • 4 मोबाईल नंबर भी बदल सकते है

पहले इन सब कामों के लिए वेबसाईट के दुवरा करना पड़ता था लैकिन अब ऐसा नहीं है अब आप आसानी से mAadhar app के जरिए ये सारे काम आसानी से कर सकते है,

पता बदलने के अलावा अगर आप अपने आधार कार्ड मे कोई भी बदलाव करते है तो फिर बाद मे केवाईसी के लिए आपको अपने पास के आधार सेंटर पर आपको जाना पड़ेगा, वही अगर आप पता बदलते है तो उसके लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

mAadhar app: क्यों है जरूरी

इस एप को अपने फोन मे रखना आज के समय मे बहुत जरूरी है, अगर आप भारत मे रहते है और आप भारत के वासी है तो आधार कार्ड आज के समय मे सबसे महत्वपूर्ण डाक्यमेन्ट माना जाता है, आधार कार्ड के बिना कोई भी जरूरी काम आप नहीं कर सकते है, अगर आपका आधार कार्ड कहीं गुम जाता है उस समय ये एप आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा, आप इस एप के जरिए आप अपना आधार कार्ड दिखा सकते है,

इस एप का आधार कार्ड कोई लीगल काम पर वैलिड होता है कोई भी गोवर्मेंट काम के लिए भी वैलिड होता है, इसलिए इस एप को रखना हम सब के लिए बहुत जरूरी है ।

How to Deactivate Channel in Videocon d2h: ये है सही तरीका

Share this article:
Last updated: Jun 10, 2025