Microsoft ने अपने products के नए version को किया लांच

Microsoft ने अपने products के नए version  को किया लांच

सबसे बड़ी कंपनी Microsoft ने अपने चार नए प्रोडक्ट्स लांच किये है इनके चार प्रोडक्ट्स Surface Earbuds ,Surface Headphones 2,Surface Book 3 laptop और Surface Go 2 शामिल है । इनमे से 3 प्रोडक्ट्स की बुकिंग 12 मई से pre -order स्टार्ट हो जाएगी वही surface Book 3 की बुकिंग 21 मई से चालू होगी ।

Microsoft ने अपने चार नए प्रोडक्ट्स लांच किये है ।

Microsoft surface Book 3

Microsoft surface Book 3 लैपटॉप की शुरुवाती कीमत लगभग 1,21,539 रूपये रखी गई है ।
वही , surface Go 2 शुरुवाती कीमत 30,327 रुपए रखी गयी है । माइक्रोसॉफ्ट ने surface Headphone 2 की कीमत लगभग 18,930 रूपये रखी गयी है और surface Earbuds की कीमत लगभग 15,129 रूपये रखी गयी है ।

Microsoft surface Book 3

Microsoft surface Book 3 लैपटॉप की Configurations की बात करे तो 10th GENERATION के Intel cpu दिया गया है । इसे 2 स्क्रीन साइज 13 इंच, और 15 इंच में लांच किया है । दोनों में core i5 और core i7 प्रोसेसर दिया गया है । साथ ही इनमे Nvidia GeForce GTX 1650 max -Q GPU दिया गया है ।

Srface Go 2 टेबलेट

Surface Go 2 टेबलेट की बात करे तो इसमें 10.5 इंच की स्क्रीन साइज दी गयी है । और इस टेबलेट में 8th gen core m3 configuration दिया गया है । इसमें 8gb ram + 128gb की storage दिया गया है ।और ये 4g कनेक्टिविटी के साथ लांच किया गया है । 5G सपोर्ट नहीं दिया गया है । ये सिर्फ 4g नेटवर्क एक्सेस करेगा ।

surface Headphone 2 और surface Earbuds

Surface Headphone 2 और Surface Earbuds की बात करे तो इनमे नॉइज़ कैंसलेशन फीचर्स के साथ साथ इनमे bluetooth 5।0 compatibility दिया गया है ।और इसकी बैटरी बैकअप की बात करे तो ये एक बार चार्ज करने पे 15 से 20 घंटे तक चलेगी ।

माइक्रोसॉफ्ट लगत्तर अपने प्रोडक्ट को अपग्रेड करते रहती है । और नई नई प्रोडक्ट्स लांच करते रहती है । और अपने पुराने प्रोडक्ट्स की भी लगातार उपदटेस उपलब्ध करते रहती है । ताकि कंपनी अपना ब्रैड वैल्यू और कस्टमर्स को बनाये रखे ।

1 thought on “Microsoft ने अपने products के नए version को किया लांच”

Leave a Comment