Monday, November 16, 2020

chhath puja: छठ पूजा 2020 के लिए सरकार ने जारी किए गाइड्लाइन

Chhath Puja 2020 के लिए सरकार ने जारी किए नए नियम,हर साल की भाति इस साल छठ पूजा अलग तरीके से मनाने का अनुभव होगा, हर साल लोग नदी तलब मे जा के छठ पूजा करते थे और बहुत ही धूम धम से मानते थे, लैकिन इस साल छठ पूजा करने के लिए सरकार के कुछ नियम का पालन करना पड़ेगा।  

pkminfotech

Chhath Puja 2020: क्या है गाइड्लाइन

छठ पूजा ज्यादातर बिहार ,झारखंड , उत्तर प्रदेश , कोलकाता मैं मनाया जाता है लैकिन कुछ सालों से ये देखा जा रहा है की अब पूरे इंडिया मे मनाया जा रहा, कोरोना को देखते हुए हर स्टेट के सरकार ने अलग अलग नियम बनए है छठ पूजा 2020 के लिए।

झारखंड सरकार के आदेश के अनुसार इस साल छठ पूजा के लिए नदी,तालाब,बांध मे जाने से प्रतिबंध लगा दिया है, इस साल छठ पूजा अपने घर पर ही रह कर मानना पड़ेगा, झारखंड सरकार का कहना है की कोरोना की हालत अभी ठीक नहीं हुआ है और छठ पूजा के लिए लोग नदी तलाब जाते है और वहाँ पर भीड़ लगती है और नदी या तलाब मे लोग नहाते है जिसके कारण कोरोना फैलने का रिस्क ज्यादा है इस वजह से प्रतबंध लगा दिया गया है ।

बिहार सरकार ने छठ 2020 के लिए अभी तक कोई भी गाइड्लाइन जारी नहीं किए है न ही अभी तक किसी चीज के लिए रोक लगाया गया है अगर आप बिहार मे रहते है तो आप नदी तलाब मे जा के छठ पूजा कर सकते है । लैकिन सावधानी जरूर बरते

Also Read: diwali2020: बैन होने के बाद नहीं माने दिल्ली के लोग अब दिल्ली मे साँस लेना मुश्किल

Also Read: Best Indian Web Series: इंडियन वेब सीरीज जिसे देखते ही दिमाग घुम जाएगा

Happy Chhath: छठ पर्व की सुरवात कैसे हुई

छठ पर्व हिन्दू धर्म मे महापर्व कहा जाता है इस पर्व मे सूर्य देव की पूजा की जाती है इस पर्व की सुरवात बिहार राज्य की गई थी जिस महिला का बच्चा नहीं होता था या बच्चे बीमार रहते थे तो लोगों ने सूर्यदेव का पूजा करना स्टार्ट किया और लोगों के दुआ भी पूरा हुआ जिनके बच्चे नहीं होते थे वो माँ बन गई

छठ पूजा करने के लिए इसके कुछ नियम को पालन करना पड़ता है पूरे कार्तिक महीने तक सुध शधारण खाना खाना पड़ता है न प्याज लहसुन अदरक और न ही माँस मछली खा सकते है और शराब को तो हाथ भी नहीं लगाना होता है इतने नियम को पालन करना पड़ता है तभी तो इसे महापर्व कहते है, और लोगों की मनोकामना पूरी भी होती है ।

Also Read: Hotstar Multiplex: Ajay Devgan’s Blockbuster Movie Release on Hotstar

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.