Lugu Pahar Jharkhand: इस पहाड़ का रहस्य जान के आप हेरान हो जाएंगे

Lugu Pahar Jharkhand: लुगू पहाड़ शायद आप मे से बहुत लोग इस पहाड़ के बारे नहीं जानते होंगे, ये पहाड़ झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा पहाड़ है, इस पहाड़ के ऊपर कुछ ऐसे रहस्य छिपे है जिसे जान के आप हेरान हो जाएंगे ।

Lugu Pahar Jharkhand: कहाँ है ये पहाड़

ये पहाड़ झारखंड के रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट और बोकारो डिस्ट्रिक्ट के बीच ललपानीय मे स्थित है, झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा पहाड़ मे से एक और पहले स्थान पर पारसनाथ पहाड़ है, लुगू पहाड़ आदिवासी समाज का एक तीर्थ स्थल भी है।

Lugu Pahar Jharkhand: रहस्य जान के आप हेरान हो जाएंगे

Lugu Pahar आदिवासी समाज का एक तीर्थ स्थल है जहाँ पर आदिवासी समाज के लोग पूजा करने जाते है, पहाड़ के ऊपर एक गुफा है जहाँ पर देवी देवताओ का पूजा होता है, उस गुफा मे एक सुरंग है जो जमीन के अंदर अंदर रास्ता बना हुआ है जो सीधा राजरप्पा मंदिर के दुवार के पास निकलता है, मना जाता है की पहले लोग कहते थे जो इंशन लुगू पहाड़ से गुफा के रास्ते अगर वो राजरप्पा मंदिर तक जाता था वो स्वर्ग मे जाता है और भगवान का दर्शन भी मिलता था,

उस सुरंग की बात करे तो सुरंग इतना पतला है की सिर्फ जाने का रास्ता है और एक समय मे सिर्फ एक ही इंशान जा सकता है, कुछ लोगों का कहना है की कुछ लोग उस गुफा के सुरंग से गए थे लैकिन उसके बाद वो कभी नजर नहीं आए।

Lugu Pahar Jharkhand: ये रहस्य आपको यकीन नहीं होगा

लुगू पहाड़ के ऊपर मे एक और गुफा है और उस गुफा मे शादियों से एक अजगर सांप रहता है, लोगों का कहना है की वो सांप 100 साल से भी ज्यादा उसकी उम्र हो रही है और वो सांप हमेशा वही पर रहता है, लैकिन अब सांप का आकार इतना बड़ा हो गया की वो जल्दी हिल नहीं पाता है और सांप सिर्फ दूध पिता है ।

उसी पहाड़ के सबसे ऊपरी हिस्से मे एक दरार आ गया है देखने से मानो ऐसा लगता है की पहाड़ बीच से कट गया है और नीचे गिर जाएगा लैकिन वो कटा हिस्सा अभी भी वैसा का वैसा ही है, ये केसा चमत्कार है देखने के बाद आपके आँखों को भरोसा नहीं होगा।

Lugu Pahar Jharkhand: कितने दिनों का ट्रिप करे

Lugu Pahar Jharkhand
Image Source-instagram.com |Image by-the.jharkhandi

अगर आप लुगू पहाड़ जाने का प्लान कर रहे है तो कम से कम 2 दिन का ट्रिप आप रख सकते है, लुगू पहाड़ के ऊपर आपको झरना, वाटर फ़ॉल्स, हरियाली, एडवेंचर, मंदिर, गुफा और ट्रैकिंग का अननद ले सकते है, पहाड़ के ऊपर आपको कोई होटेल्स की सुविधा नहीं मिलेगी लैकिन आप टेंट लगा के आसानी से रह सकते है, लुगू पहाड़ मे सबसे ज्यादा लोग मकरसंकरती के दिन जाते है और लोग लुगू पहाड़ के ऊपर मकरसंकरती मानते है, आप अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जा सकते है,

Lugu Pahar पर चड़ने के लिए आपको कोई सीढ़ी नहीं मिलेगी कच्चा रास्ता आपको मिलेगा तो आप बच्चे को लेके नहीं जा सकते है इस पहाड़ मे रात को जानवर भी घूमते है इसलिए बच्चे को ले जाना सही नहीं रहेगा ।

Lugu Pahar Jharkhand: केसे जाए ट्रेन, बस, फ्लाइट

ट्रेन: अगर आप लुगू पहाड़ जाने का प्लान कर रहे और आप ट्रेन से जाना चाहते है तो लुगू पहाड़ के सबसे नजदीक रेल्वे स्टेशन आपको गुमिया रेल्वे स्टेशन पड़ेगा, उसके बाद रांची और धनबाद रेल्वे स्टेशन तक पहुचने के बाद आपको आसानी से बस मिल जाएगी।

बस: अगर आप लुगू पहाड़ बस से जाना चाहते है तो आपको बस पकड़ के गुमिया या फिर रामगढ़ तक आना होगा उसके बाद आपको कोई छोटी गाड़ी पकड़नी पड़ेगी ललपानीय तक के लिए उसके बाद वहाँ से पैदल लगभग 1 किलोमीटर तक जाना पड़ेगा ।

हवाई जहाज: अगर आप हवाई जहाज से लुगू पहाड़ जाना चाहते है तो आपको रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक आना पड़ेगा उसके बाद आपको बस से ललपनिया तक जाना पड़ेगा, दूसरा आप धनबाद एयरपोर्ट तक आने के बाद वहाँ से आपको गुमिया के लिए बस लेनी पड़ेगी उसके बाद गुमिया से ललपनिया।

निसकर्ष

Lugu Pahar मैं बहुत से रहस्य छिपे हुए वहाँ जाने के बाद आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा जो शायद अपने काभी नहीं देखा होगा, लुगू पहाड़ मे जाने का सबसे अच्छा समय मकरसंकरन्त के समय है उस समय पहाड़ के ऊपर मेला लगता है और काफी भीड़ होती है, तो एक बार जरूर प्लान करे और जाने झारखंड के दूसरी बड़ी पहाड़ के रहस्य के बारे मे।

Sona Pahari Mandir: सोना पहरी मंदिर बगोदर, खुलने और बंद होने का समय, टिकट

1 thought on “Lugu Pahar Jharkhand: इस पहाड़ का रहस्य जान के आप हेरान हो जाएंगे”

Comments are closed.