Windows 10 Crack Version: आप जानते है क्रैक सॉफ्टवेयर के नुकशान के बारे मे

Windows 10 Crack Version: आज के समय मे लोग ज्यादातर क्रैक सॉफ्टवेयर को इस्तमाल करते है अपने लैपटॉप मे , टैबलेट मे ,फोन मे और कंप्युटर सिस्टम मे, लैकिन क्या आप जानते है ऐसे सॉफ्टवेयर को इस्तमाल करने से आपके सिस्टम पर क्या प्रभाव पड़ता है,

आज मैं आपको बताऊँगा की क्रैक वर्ज़न सॉफ्टवेयर को इस्तमाल करने से क्या क्या दिकत हो सकती है, और इससे काइसे बचे, इसकी पूरी जानकारी आज मैं आपको इस पोस्ट मे बताऊँगा ।

Windows 10 Crack Version: क्रैक विंडो 7,8,10

Windows 10 Crack Version: अगर आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे क्रैक विंडो का इस्तमाल कर रहे है तो आपके लिए खतरा है, आप बहुत बड़े परेशानी मे पड़ सकते है, आपका सिस्टम या लैपटॉप डेड भी हो सकता है, अगर आप क्रैक विंडो इस्तमाल कर रहे होंगे तो अपने महसूस किया होगा की आपका सिस्टम स्लो चल रहा होगा , आपके सिस्टम का प्रोसेसर भी स्लो वर्क कर रहा होगा,

वो इसलिए करता है क्यों की क्रैक वर्ज़न कुछ ऐसे मालवेर का इस्तमाल करते है जो लगातार आपके सॉफ्टवेयर पर या विंडो पर अटैक करते रहते और ब्लॉक कर के रखते है,

क्रैक विंडो का इस्तमाल करने से इन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

Windows 10 Crack Version:-

1 आपका कंप्युटर या लैपटॉप डेड हो सकता है

2 RAM डेड हो सकता है

3. हरडडिस्क खरब हो सकता है

4. बैटरी सबसे पहले खराब होती है,

5. आपका कंप्युटर या लैपटॉप स्टार्ट होने मे परेशानी करेगा

6. कंप्युटर या लैपटॉप हीट ज्यादा होगा उससे लैपटॉप ब्लास्ट होने का डर रहता है

7. लैपटॉप या कंप्युटर की लाइफ काम हो जाती है

Windows 10 Crack Version: क्रैक विंडो इस्तमाल करने से केसे बचे

Windows 10 Crack Version: अगर आप क्रैक विंडो का इस्तमाल से बचना चाहते है तो आपके पास तीन बिकल्प है,

पहला ये की आप अनलाइन या ऑफलाइन मध्ययम से ओरिजनल विंडो खरीद कर इस्तमाल कर सकते है, इससे आप और आपका सिस्टम या लैपटॉप हमेशा सैफ रहेगा और उसकी लाइफ भी ज्यादा होगी ।

दूसरा बिकल्प ये है की अगर आपको बजट की दिकत हो रही है तो आप ग्रुप बाइ कर सकते हो, इसमे आप 3 या 4 लोग मिल के ओरिजनल विंडो ले सकते है और इस्तमाल कर सकते है, ग्रुप बाइ विंडो मे आपको सिंगगल सब्स्क्रिप्शन मे 3 या 4 लोग इस्तमाल कर सकते है ।

तीसरा बिकल्प सबसे आसान है बहुत ऐसे ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म है जो आप फ्री मे इस्तमाल कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी तरह से कोई भी सब्स्क्रिप्शन के पैसे नहीं देने पड़ेंगे, अपने लिनक्स का नाम तो सुना होगा लिनक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो बिल्कुल फ्री है लिनक्स और माइक्रोसॉफ्ट विंडो मे कुछ ज्यादा अंतर नहीं है, आप ये समझ लीजिए एंड्रॉयड और ईओस की तरह, लिनक्स ऑपरैट करने आया समझने मे सुरवात मे थोड़ा परेशानी हो सकता है, लैकिन जब आपको सही तरीके से समझ आ जाएगा तो आप आसानी से इस्तमाल कर पेंगे।

Microsoft office Cracked Version: क्रैक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इस्तमाल करने से बचे

Windows 10 Crack Version
Microsoft office Cracked Version

अगर आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे क्रैक ऑफिस 2007 ,2009,2017,2019 या ऑफिस 365 इस्तमाल करते है तो हो जाए शवधान, अपने नोटिस किया होगा अगर आप क्रैक ऑफिस का इस्तमाल कर रहे तो आपका प्रोसेसर अचानक से स्टॉप हो जाता होगा, not responding का एरर मैसेज आता होगा,

ये एरर क्रैक ऑफिस के इस्तमाल करने से होता है , कभी कभी आपका फाइल कोररेपट हो जाता है वो भी इसी की वजह से होता है ,

अगर आप क्रैक ऑफिस का इस्तमाल नहीं करना चाहते है तो आपके पास बहुत सारे विकल्प है, आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की जगह लिब्रा ऑफिस का इस्तमाल कर सकते है, लिब्रा ऑफिस बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है और ये पूरी तरीके से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के जैसा है, लिब्रा ऑफिस मे भी भी आपको वर्ड पड़ , पैंट , इक्सेल सब कुछ मिलेगा और ये बिल्कुल फ्री सर्विस है इसके लिए आपको कोई सब्स्क्रिप्शन चार्ज देना नहीं पड़ेगा,

दूसरा बिकल्प है की आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की ओर्जिनल वर्ज़न को खरीद सकते है, जो की सबसे सैफ है, अगर आपको बजट की दिकत है तो आप ग्रुप मे मिलकर खरीद सकते है, इससे आपका सिस्टम और लैपटॉप सुरक्षित रहेगा।

Coal Mines in Jharkhand: Do You Known Interesting Facts About Coal

Mount Abu Rajasthan Tourist places: One of the Top Hill Station of India

1 thought on “Windows 10 Crack Version: आप जानते है क्रैक सॉफ्टवेयर के नुकशान के बारे मे”

Comments are closed.