Showing posts with label premium tatkal. Show all posts
Showing posts with label premium tatkal. Show all posts

Saturday, March 20, 2021

Tatkal Ticket Timing: इस ट्रिक से 100% मिलेगा कन्फर्म टिकट

Tatkal Ticket Timing: तत्काल टिकट बुक करना एक बहुत बड़ा समस्या है, तत्काल टिकट की जरूरत इंसान को तब पड़ती है जब कोई जरूरी काम पड़ता है, जहां जाना जरूरि होता है, उस समय लोगों के पास तत्काल के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है, और तटकल टिकट खुद से बुक करने का कोई रिस्क नहीं लेता है

pkminfotech

लैकिन आज मे आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताऊँगा जिससे आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे वो भी घर बैठे, उसके लिए आपको किसी को कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

तत्काल टिकट का फाइदा सबसे ज्यादा एजेंट लोग उठाते है, एजेंट को पता होता है की अगर कोई इंशन तत्काल टिकट के लिए बोल रहा मतलब उसे बहुत जरूरी है और वो किसी भी हालत मे टिकट लेगा ही चाहे उसे कितने भी पैसे देने न पड़े।

और इस कमजोरी का फाइदा एजेंट भर भर के उठाते है,टिकट का किरया जितना होता है उसका आधा चार्ज लेते है, अगर आपका टिकट 300 का है तो वो अपपसे 150 रु तक चार्ज लेंगे कहीं कहीं तो जीतने का टिकट है उतना है चार्ज लेते है ।

Tatkal Ticket Timing: इस तरीके से बुक करे तत्काल टिकट

  • सबसे पहले आपके पास लैपटॉप होना छाइए नहीं तो आप किसी साइबर कैफै मे भी जा के कर सकते है
  • . उसके बाद गूगल क्रोम ओपन करे, उसके बाद उप्पर कोने मे apps का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे
  • फिर बाद मे वेब स्टोर पर क्लिक करे फिर सर्च करे तत्काल टिकट
  • उसके बाद आपके पास बहुत सर ऑप्शन आएगा आपको irctc tatkal autofill को ऐड टू क्रोम करना है
  • उसके बाद आपके क्रोम ब्राउजर मे इक्स्टेन्शन ऐड हो जाएगा
  • फिर उस इक्स्टेन्शन को ओपन करे और irctc का id और pass ऐड करे और बाकी की डिटेल्स को भी फिल करे और उसे सबमिट कर ले, इक्स्टेन्शन आपसे 10रु चार्ज करेगी, अगर आपका टिकट बुक नहीं होता है तो वो रिटर्न हो जाएगी
  • फिर आपको सुबह 9.58am/10.58 am पर क्लिक करना है, उसके ऑटोमैटिक्ली redirect करते जाएगा आपको वो सारे स्टेप्स फॉलो करना है,
  • आपकी टिकट बुक हो जाएगी, 80% चांस है की आपकी टिकट बुक हो जाएगी, अगर आप बिहार की टिकट बुक करते है तो शायद रिस्क हो सकता है बाकी जागह के लिए आराम से कर सकते है ।

Tatkal Ticket Timing

तो इस तरीके से आप घर पर बैठे आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते है उसके लिए आपको किसी को कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आपका टिकट भी बुक हो जाएगा,

Find my Phone: चोरी हुआ फ़ोन के लोकेशन को ऐसे पता करे

Tatkal Ticket Timing याद रखे ये सारे काम आपको सुबह 9.30 से पहले कर लेना है,क्यों की उसके बाद साइट का सर्वर धीमा हो जाता है।

तो इस तरीके से आप घर पर ही तत्काल टिकट आसानी से बुक कर सकते है, कोसिस करे जिस दिन जाना हो उससे एक दिन पहले से कोशिश करे टिकट बुक करने की और बाहर मार्केट मे हो रहे तत्काल टिकट स्कैम से बचे,और लोगों को भी समझाए ताकि बाहर बैठे एजेंट की मार्केट खत्म हो सकते ताकि उनका बाजार बंद हो सके, अगर एजेंट का बाजार बंद हो जाएगा तो आम जनता आसनी से अपने घर पर बैठ के आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे ।

तत्काल टिकट की असली जरूरत

तत्काल टिकट का नाम सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहले यह आता है कि "अब तो टिकट मिलना मुश्किल है", और यही सोचकर ज़्यादातर लोग एजेंट्स का सहारा लेते हैं। परंतु एजेंट्स इस मजबूरी का फ़ायदा उठाते हैं और 300 रुपये की टिकट पर 300-400 रुपये तक का चार्ज तक ले लेते हैं।

अब आपको यह सब नहीं करना पड़ेगा।


तुरंत टिकट बुकिंग के लिए स्मार्ट ट्रिक (IRCTC Tatkal AutoFill Extension)

📌 क्या चाहिए?

  • एक लैपटॉप या कंप्यूटर

  • Google Chrome ब्राउज़र

  • इंटरनेट कनेक्शन

  • आपकी IRCTC की ID

🛠 स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. Google Chrome खोलिए।

  2. राइट साइड टॉप में “Apps” पर क्लिक करें और फिर “Web Store” पर जाएं।

  3. सर्च करें: "IRCTC Tatkal Autofill"

  4. उस एक्सटेंशन को "Add to Chrome" करें।

  5. एक्सटेंशन में अपनी IRCTC ID, पासवर्ड और यात्री की सारी डिटेल्स डालकर Submit करें।

  6. यह एक्सटेंशन केवल ₹10 चार्ज करता है (अगर टिकट बुक नहीं हुई तो पैसे वापस मिलेंगे)।

  7. सुबह 9:58 AM (AC Ticket) और 10:58 AM (Sleeper Ticket) पर एक्टिव होकर क्लिक करें।

  8. यह आपको खुद ही IRCTC पर लॉगइन कर देगा और सारी डिटेल्स ऑटो-फिल कर देगा।

80% चांस है कि आपकी टिकट बुक हो जाएगी। बस बिहार रूट की टिकट में थोड़ी कंपटीशन ज्यादा होती है।


atkal Ticket Timing Table

टिकट प्रकारबुकिंग टाइमिंग
AC क्लाससुबह 10:00 बजे
Sleeper क्लाससुबह 11:00 बजे

🚨 जरूरी सलाह: सुबह 9:30 बजे तक सभी तैयारी पूरी रखें। साइट 10 बजे के बाद बहुत स्लो हो जाती है।

Bike Parcel in Train: इन बातों का ध्यान रखे नहीं तो झेलनी पड़ेगी नुकसान


निष्कर्ष

अब आप खुद से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन से बाइक पार्सल भी करा सकते हैं – बिना किसी एजेंट को पैसे दिए। जागरूक बनें और दूसरों को भी बताएं ताकि एजेंट्स का मार्केट खत्म हो सके और आम जनता खुद अपने काम कर सके।

Powered by Blogger.